नवीन चौहान, हरिद्वार। धर्मनगरी में जिस्म फरोशी के धंधे को नेस्तानाबूत करने में महिला निरीक्षक साधना त्यागी कहर बनकर टूटी। साधना त्यागी ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ छापेमारी कर जिस्मफरोशी के दलालों को सलाखों के पीछे डाला। जबकि 17 पीड़िताओं को दलालों के चंगुल से आजाद कराया। इनके अलावा निरीक्षक जवाहर लाल और उप निरीक्षक अनुज सिंह और उन निरीक्षक सतेंद्र भंडारी ने भी जिस्म फरोशी के अवैध धंधे में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में बेहतर कार्य किया हैं। साल 2017 के 31 दिसंबर तक हरिद्वार पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल 102 लोगों को आरोपी बनाया और उनको जेल भेजा। जिस्मफरोशी के आरोप में गिरफ्तार कई दंपति और पिता पुत्र तक शामिल है।
मां गंगा की नगरी हरिद्वार में औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की स्थापना के बाद जिस्मफरोशी के दलालों ने दस्तक दी। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और वेस्ट यूपी से कॉल गर्ल को हरिद्वार लाकर होटलों में भेजा जाने लगा। सेक्स रैकेट को पकड़ने के लिये जनपद पुलिस की एंटी हयूमन टैफिकिंग सेल की टीम लगातार प्रयास करने लगी। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस सेल की कमान तेज तर्रार महिला निरीक्षक साधना त्यागी को दी गई। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के साथ एसपी सिटी ममता वोहरा और एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने एंटी हयूमन टैफिकिंग सेल को दिशा निर्देश जारी किये। जनपद के थानों की पुलिस को जिस्मफरोशी को पूरी तरह से बंद कराने के लिये कारगर कदम उठाये गये। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके की इस उम्मीद को पूरा करने के लिये निरीक्षक साधना त्यागी ने साल 2017 में कई सेक्स रैकेट के खुलासे किये। एंटी हयूमन टैफिकिंग सेल का चार्ज मिलने के बाद मई 2017 के बाद से निरीक्षक साधना त्यागी ने शहरी और ग्रामीण दोनों की क्षेत्रों में ताबड़तोड़ दबिश दी। उन्होंने कई सेक्स रैकेट का भंडाफोड किया तथा 100 से अधिक आरोपियों को जेल भेजा।
जिस्मफरोशी के शामिल गिरफ्तार आरोपी
कनखल में पकड़े गये-
उर्मिला उर्फ आरती पत्नी मनोज खत्री निवासी राज विहार फेज1 कनखल, संजय पुत्र मनोज निवासी राजविहार, कनखल, सुनील पुत्र चंद्र सिंह निवासी थाना गोलाबाजार, गोरखपुर यूपी, सलीम खान पुत्र मोईन खान और उसकी पत्नी प्रवीन खान निवासी वीरपुर थाना नरपतगंज जिला खगड़िया बिहार, जावेद पुत्र अली अंसारी निवासी बरेईटोली थाना गोविंदगढ़ जिला मुजफफरनगर यूपी
रूड़की में पकड़े गये
हारून पुत्र अलीम निवासी मौहल्ला सांडवीलान थाना सहारनपुर यूपी, सविता पत्नी राजेंद्र कुमार जगाधरी, जमुनानगर, हरियाणा, आकाश पुत्र सीताराम थाना मंगलौर जिला हरिद्वार, तानिया कांबोज पुत्री वेदप्रकाश निवासी नया गांव जगाधरी हरियाणा, अलीम खान निवासी सांडवी थाना पुरानी मंडी सहारनपुर
गंगनहर में पकड़े गये-
बॉबी पुत्र कालो निवासी ताशीपुर, हीना शर्मा सुरेश पाल निवासी कुतुबपुर शेर सहारनपुर यूपी, यशपाल पुत्र श्रीधर सिंह निवासी थिथकी थाना मंगलौर, सोनम अरोड़ा पुत्री रामपाल निवासी प्रेम नगर रामनगर रूड़की, हेमा रावत पत्नी नवीन सिंह निवासी गणेशपुर गंगनगर रूड़की
कलियर में पकड़े गये-
अंकुर गुप्ता पुत्र प्रद्युम्मन कुमार खुढबुढा देहरादून, निसार पुत्र असफाक निवासी महमूदपुर थाना कलियर, युनिस पुत्र मुर्तजा निवासी रामपुर सहारनपुर यूपी, शक्ति पत्नी विजय निवासी तुलसीपुर जिला सीतापुर यूपी, गुडडी पुत्री सरफुददीन निवासी खैरपुर पूरनपुर जिला पीलीभीत यूपी, नजरीन निशा पत्नी अकरम निवासी पिरान कलियर, ममता पत्नी सुनील निवासी झबरेड़ा हरिद्वार, शबाना पत्नी मुजफफरनगर निवासी असालतपुर थाला गलसहीद, शहजादी पत्नी फिरासत निवासी रामरहीम कालोनी ज्वालापुर
कलियर पुलिस ने पकड़ा
साकिब पुत्र अयूब, सलमा पत्नी मुस्तफा, मुनीश पत्नी लियाकत, मुर्तुजा पुत्र मुस्तकीम, रूकसार पत्नी साबेज, इरशद पुत्र इंसाफ, नीलम पत्नी सबल, मुबारिक अली पुत्र सौकत,
नगर कोतवाली में पकड़े गये देवेंद्र सिंह पुत्र नन्हे सिंह, सोनिया पत्नी वीर सिंह
कनखल में पकड़े गये-प्रिंस उर्फ अक्षय पुत्र महेंद्र सिंह निवासी जीटीवी रोड दबूजी थाना चाटी पिंड पंजाब, विवेक कुमार पुत्र जयभगवान निवासी द्वारिका विहार कनखल
–कलियर में पकड़े गये। अमजद पुत्र तसलीम, शौकीन पुत्र फजल, दिव्या बसंल पत्नी प्रवीण बंसल, फाईमा पुत्री मिथुन
मंगलौर थाने में– खलील अहमद पुत्र हसरत अली, सोनी पुत्र ज्ञान चंद्र, विपिन उर्फ दीपक पुत्र बह्मानंद, विकास सैनी पुत्र कल्याण सिंह, साहिल अहमद पुत्र सबीर अहमद, प्र्रेम सिंह पुत्र शिवपाल, फातसमा पत्नी आस मौहम्मद, समसीदा पुत्री यासीन, रोशनी पुत्री अब्दुल गनी, समा पुत्री कल्लू, गुलशन पत्नी खलील, महरूनिशा पत्नी जरीफ शहनाज पत्नी कल्लू
रानीपुर कोतवाली में– रामदास पुत्र अनूप दास, जनारसी देवी पत्नी रामदास, आशा पत्नी ननंलाल, सीता पत्नी सृजन लाल, वारिश अली उर्फ बाबू पुत्र साबिर अली जबकि नंनलाल फरार है।
मंगलौर में आलमा, इमराना, सतीश, पुत्र सीताराम, संदीप और संदीप का भाई जोकि फरार है।
कलियर थाने में- मनोज पुत्र किरणु उपाध्याय, कलीम पुत्र फरमान निवासी झबरेड़ा,जरार पुत्र इकबाल अहमद सहारपुर, सोनिया पुत्री नसीम सैफी मुजफफरनगर जमशेद पुत्र रफीक निवासी मेरठ, शांति देवी पत्नी विजय निवासी सीमापुर, विजय पुत्र महादेव, इरशाद पुत्र हनीफ मुस्कान पत्नी आबिद निवासी परतापुर मेरठ, रोशन पत्नी युनूस खरखोदा मेरठ, तान्या पत्नी रहीस पठान हापुड़
श्यामपुर पुलिस ने पकड़े शौकत अली पुत्र अशरफ अली, जाहिद पुत्र हनीफ, शैलेंद्र तिवारी,योगेंद्र कुमार, ख्वाहिश उर्फ दीपा इसके अलावा कई और नाम है।
सेक्स रैकेट में हरिद्वार से कौन कौन गया जेल, जानिए पूरी खबर




