sex racket: स्पा सेंटर में पकड़ा गया सैक्स रैकेट, भाजपा नेता गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
भाजपा नेता के स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट चलने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से युवक और युवतियां भी आपत्तिजनक स्थिति में मिले हैं, उन्हें भी हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता केशव झाम्ब का द्वारकापुरी में स्पा सेंटर है। इस सेंटर में अनैतिक देह व्यापार किये जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जिस पर पुलिस टीम ने स्पा सेंटर पर छापेमारी में की। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से युवक युवतियां पकड़े गए। भाजपा नेता 2023 के नगर पालिका परिषद के चुनाव में गांधी कॉलोनी से वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ा था।

सीओ नई मंडी रूपाली रॉय और कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार बघेल की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स ने स्पा के दरवाजे खटखटाए तो अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए। इस छापेमारी में शहर के एक चर्चित बीजेपी नेता के अलावा मौके से तीन लड़कियां और एक युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। सीओ का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस रैकेट में और कौन शामिल है इसके लिए भी पूछताछ जारी है।