सेक्स स्कैंडल के आरोपित हरिद्वार तो लखनऊ वाले नेताजी ने की खातिरदारी




Listen to this article

नवीन चौहान
लखनऊ वाले नेताजी ने एक सेक्स स्कैंडल में फंसे आरोपित की जमकर खातिरदारी की। उनकी पूरी आवभगत की ओर फोटो खिचवाई। लेकिन इन नेताजी की आसमान छूने की चाहत ने पार्टी की कई बार किरकिरी करा दी है। जबकि इन आरोपित से संघ के पदाधिकारियों और भाजपा के नेताओं ने दूरी बनाई हुई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पहली बार उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचने पर भाजपा नेताओं की आवभगत करना पार्टी की फजीहत कराने से कम नही है।
बीते दिनों एक संघ के पदाधिकारी का नाम सेक्स स्कैंडल में सामने आया था। इस प्रकरण में देहरादून के थाने में मुकदमा दर्ज हुआ तो भाजपा और संघ की काफी फजीहत हुई। संघ के पदाधिकारियों ने आरोपित को संघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद उक्त आरोपी को उत्तराखंड से भी दूर रहने की सलाह दी गई। आरोपित ने अपने मुकदमे के बयान भी थाने देकर आने की वजाय डाक से प्रेषित कर दिए गए। तभी से आरोपित का कभी उत्तराखंड आगमन नही हुआ। लेकिन बीती रात्रि एक भाजपा नेत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उक्त आरोपित हरिद्वार पहुंचे। जिसके बाद उनके आवभगत की जिम्मेदारी लखनऊ वाले नेताजी ने संभाल ली। बाकायदा काफी देकर बातचीत की गई और फोटो खिंचवाई गई। लेकिन इस बात की चर्चा दूर-दूर तक होने लगी। आरोपित के हरिद्वार पहुंचने और लखनऊ वाले नेताजी के स्वागत करने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।