Shakti Dubey: प्रयागराज की शक्ति दूबे बनी UPSC की टॉपर




Listen to this article

न्यूज 127.
यूपीएससी की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है।

मंगलवार को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है।

टॉप 5 अभ्यर्थियों की लिस्ट में शक्ति दुबे, हर्षिता गोयल, डोंगरे अर्चित पराग, शाह मार्गी चिराग, आकाश गर्ग के नाम शामिल हैं।

मेरठ के थाना देहली गेट प्रभारी रमेश चंद के बेटे का यूपीएससी में हुआ सिलेक्शन ।

130वीं रेंक मिली ,थाना प्रभारी को अधिकारियों ने फोन करके दो बधाई।