दादा दादी को कांवड़ में बैठाकर कांधे पर लेकर मेरठ पहुंचा गाजियाबाद का शिवभक्त




Listen to this article

मेरठ।
सावन का महीना शुरू होते ही हरिद्वार से दिल्ली तक शिवभक्त कांवडियों का रेला उमड़ पड़ा है। बड़ी संख्या में जहां कांवडियां हरिद्वार पहुंच रहे हैं वहीं कुछ कावंडियों की वापसी भी होने लगी है। गाजियाबाद का एक शिव भक्त कांवडियां अपने बूढ़े दादा दादी को कांवड़ में बैठाकर अपनी यात्रा पूरी कर रहा है।

यह शिवभक्त जब मेरठ पहुंचा तो उसका लोगों ने स्वागत किया। गाजियाबाद के रहने वाले राहुल सैनी अपने बूढ़े दादा दादी को श्रवण कुमार की तरह पालकी में बैठाकर हरिद्वार से ला रहे है। राहुल ने अपने दादा दादी को हरिद्वार गंगा में स्नान कराया और उसके बाद गंगाजल भरकर उन्हें अपने कांधे पर बैठाकर वापस अपनी मंजिल की ओर लौट रहा है।

राहुल सैनी ने हरिद्वार से मेरठ तक की अपनी यात्रा लगभग 16 दिन में पूरी की। मेरठ पहुंचने पर राहुल और उनके दादा ने सभी श्रद्धालुआंे व देशवासियांे को सन्देश दिया कि सभी को अपने माता-पिता की सदैव सेवा करनी चाहिये।