योगेश शर्मा.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. के. सिंह के निर्देशानुसार जिला तबाकू नियंत्रण टीम ने मंगलवार को हरिद्वार में हर की पैड़ी से ललतारो पुल के आस-पास के क्षेत्र में तम्बाकु विक्रेताओं के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया।
इस दौरान जो दुकानदार बिना चेतावनी बोर्ड के तम्बाकू उत्पादों की ब्रिकी कर रहे थे, उन दुकानदारों से अर्थदण्ड (चालान) वसूल किया गया। कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 4 व धारा 6 के अन्तर्गत 17 व्यक्तियों से 1860.00 रू का अर्थदण्ड लिया गया। हर की पैड़ी से लेकर ललतारो पुल पर सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बोर्ड भी लगाये गए। जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम के साथ साथ कोतवाली नगर से कांस्टेबल अमित भट्ट भी उपस्थित रहे।