Haridwar news: एसआई नवीन नेगी को मिली रेल चौकी की जिम्मेदारी




Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रभारी चौकी रेल की जिम्मेदारी एसआई नवीन नेगी को सौंपी है। अभी तक नवीन नेगी सुमन नगर चौकी कोतवाली रानीपुर के प्रभारी थे। उनके स्थान पर कोतवाली मंगलौर से एसआई अर्जुन कुमार को सुमन नगर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। बतादें प्रभारी रेल चौकी ऋषिकांत पटवाल को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था।