सिडकुल पुलिस ने किये चोरी की मोटर साइकिल समेत दो चोर गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
थाना सिडकुल पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो बाइक चोर गिरफ्तार किये हैं, उनके पास से दो चोरी की बाइक बरामद हुई है।

सिडकुल पुलिस के मुताबिक 26 फरवरी को विनित निवासी रावली महदूद ने अपनी बाइक चोरी की तहरीर दी थी जबकि 1 मार्च को हरपाल निवासी हेत्तमपुर रोशनाबाद ने अपनी बाइक चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

इन घटनाओं का खुलासा करने के लिए थाना सिडकुल प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस मामले में दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके पास से चोरी गई दोनों बाइकें बरामद कर ली।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सौरभ निवासी बिजनौर हाल निवासी हेत्तमपुर रोशनाबाद और ओमकार निवासी हेत्तमपुर रोशनाबाद है। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि गिरफ्तार आरेापियों से पूछताछ के बाद और जानकारी जुटायी जा रही है।