नई दिल्ली से कोटद्वार तक चलेगी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रैन




Listen to this article


नवीन चौहान
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली के कोटद्वार तक सिद्धबली जनशताब्दी और नई दिल्ली से टनकपुर तक के लिए पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रैन को चलाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में इस नई रेलगाड़ी का संचालन शुरू हो जायेगा। जिसके साथ ही कोटद्वार और टनकपुर के तमाम यात्रियों को दिल्ली आवागमन में आसानी होगी।
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन दोनों रेलगाड़ियों को चलाने पर सहमति प्रदान की है। सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासियों के लिए बड़ी राहत मिलेगी।