नवीन चौहान
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली के कोटद्वार तक सिद्धबली जनशताब्दी और नई दिल्ली से टनकपुर तक के लिए पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रैन को चलाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में इस नई रेलगाड़ी का संचालन शुरू हो जायेगा। जिसके साथ ही कोटद्वार और टनकपुर के तमाम यात्रियों को दिल्ली आवागमन में आसानी होगी।
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन दोनों रेलगाड़ियों को चलाने पर सहमति प्रदान की है। सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासियों के लिए बड़ी राहत मिलेगी।
नई दिल्ली से कोटद्वार तक चलेगी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रैन


