न्यूज 127.
हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में गुरूवार की देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एकम्स कंपनी के बाहर गोलीबारी हो गई। हमलावर गोली चलाते हएु कंपनी के अंदर तक घुस गए, जिससे गोली के छर्रे लगने से कंपनी के सुपरवाइजर समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गई है। घटना की सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी है। एसपी सिटी का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार शिवालिकनगर क्षेत्र में कुछ युवक बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनमेें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान इनमें से एक गुट सिडकुल की ओर चला गया, पीछे पीछे दूसरा गुट आया तो उन पर तमंचे से गोली चला दी। जान बचाने के ये लोग एकम्स कंपनी के अंदर जा घुसे वहां भी हमलावरों ने दूसरे गुट पर गोली चलायी। गोली के छर्रे लगने से कंपनी का सुपरवाइजर और गार्ड समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को सिडकुल पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सिडकुल, एकम्स के कर्मचारी घायल


