न्यूज 127.
थाना सिडकुल क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक सड़क पर सरेआम हो-हल्ला एवं हुड़दंगबाज़ी की सूचना पर आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की हरकतों से आने-जाने वाले राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इस व्यक्ति के कृत्य से क्षेत्र में रोष का माहौल उत्पन्न हो गया था तथा कुछ लोगों द्वारा उसका विरोध भी किया गया।
सूचना प्राप्त होते ही थाना सिडकुल पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची एवं संबंधित व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया गया, किंतु वह पुलिस की समझाइश के बावजूद अपने व्यवहार से बाज नहीं आया। परिस्थितियों को देखते हुए सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका के दृष्टिगत उक्त व्यक्ति को धारा 170 BNSS के अंतर्गत हिरासत में लिया गया। आरोपी पप्पू कुमार यादव के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
सिडकुल पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले एक आरोपी को पकड़ा



