दीवाली की छुट्टियों में बंद फैक्ट्री में लगाई सेंध, थाना सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता
हरिद्वार
दीवाली की छुट्टियों का फायदा उठाकर खाली पड़ी जे.आर. फार्मास्यूटिकल कंपनी में सेंधमारी करने वाले चोरों को थाना सिडकुल पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। चोरी में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी पुलिस ने बरामद की है। बरामद माल की कीमत लगभग 5 लाख आंकी गई है। वहीं चोरी के माल को खरीदने वाला फरार कबाड़ी राजकुमार (महादेव इंटरप्राइजेज) और एक अन्य अभियुक्त शाहरुख पुत्र आलीशान अंसारी की तलाश जारी है। पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम को सीज़ करने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
21 अक्टूबर 2025 को थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत जेआर फार्मास्यूटिकल कंपनी में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अल्युमिनियम डाई, गाइड वायर मोटर, पीतल फीडर, डाई पंच आदि सामग्री चोरी कर ली थी। इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 535/2025, धारा 305A/331(4) BNS बनाम अज्ञात थाना सिडकुल पर पंजीकृत किया गया।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने मामले की विवेचना उप निरीक्षक अनिल बिष्ट को सौंपने के साथ आरोपी चोरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। विवेचना के दौरान की गई सतर्कता और मुखबिर तंत्र के सहयोग से पुलिस ने आईएमसी चौक के पास चेकिंग के दौरान चोरी के माल से लदे ई-रिक्शा के साथ दो अभियुक्तों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
आसिफ पुत्र रईसुद्दीन, उम्र 27 वर्ष, मूल निवासी थाना किला, जिला आगरा (उ.प्र.) — हाल निवासी रोशनाबाद, हरिद्वार।
फैजान पुत्र इनाम अली, निवासी थाना रामगढ़, जिला फिरोजाबाद (उ.प्र.) — हाल निवासी निकट जामा मस्जिद, रोशनाबाद, हरिद्वार।
फरार अभियुक्त:
शाहरुख पुत्र आलीशान अंसारी, निवासी दौड़बसी पठानपुरा, रोशनाबाद थाना सिडकुल।
राजकुमार, कबाड़ी, मालिक महादेव इंटरप्राइजेज, डेंसो चौक।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि 18 अगस्त 2025 की रात करीब 1 बजे उन्होंने शाहरुख के साथ मिलकर कंपनी की दीवार फांदकर बिजली के तार व लोहे का सामान चोरी किया था। चोरी किया गया माल राजकुमार कबाड़ी को महादेव इंटरप्राइजेज डेंसो चौक पर बेचा गया था। शेष माल उन्होंने सिडकुल कंपनी के पीछे झाड़ियों में छिपा दिया था, जिसे वे आज फिर बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने धर दबोचा।
मुकदमे में अब धारा 317(2)/3(5) BNS की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई उपरांत मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
थाना सिडकुल पुलिस का सक्रिय अभियान
थाना सिडकुल पुलिस लगातार औद्योगिक क्षेत्र में चोरी, सेंधमारी व अवैध खरीद-फरोख्त पर सख्त निगरानी बनाए हुए है। पुलिस टीम की तत्परता से दीवाली के बाद संभावित अपराधों पर भी अंकुश लगा है।
एसएसपी हरिद्वार ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा-पत्र देने की घोषणा की है।
बरामद माल (कीमत लगभग 5 लाख)
कॉपर व एल्यूमिनियम के केबल वायर, लुमिनस इनवर्टर, छोटा ट्रांसफार्मर, अल्युमिनियम डाई, हीटर टैंक, प्रिंटिंग ड्रम, वाइब्रेटर कंट्रोलर, फॉयर प्लंच, गियरबॉक्स, इंजेक्शन डाई, ट्रांसफार्मर मय वेंडिंग, गाइड वायर आदि सामान।
पुलिस टीम
उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, थाना सिडकुल, एचसी देशराज, कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल गजेंद्र