सिलक्यारा टनल: अब तक 45 मीटर ड्रिलिंग, आने वाला समय और अधिक महत्वपूर्ण




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक सभी कार्य उम्मीद के अनुसार हो रहे हैं। अस्थाई मीडिया सेंटर में प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखण्ड सरकार के सलाहकार भास्कर खुल्बे ने प्रेस ब्रीफिंग करते हुए अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

भास्कर खुल्बे ने बताया कि ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू कर दी गई है जिससे 6 मीटर ड्रिलिंग में और सफलता मिली है। अब तक कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय हम सब के लिए और अधिक महत्वपूर्ण होने वाला है।

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान NHIDCL के एम.डी. महमूद अहमद, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला तथा पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी तथा सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी मौजूद रहे। बतादें टनल में भूस्खलन होने की वजह से दीवाली के दिन 41 मजदूर अंदर फंस गए थे। इन सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के अलावा अन्य कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस प्रकरण में मुख्यमंत्री से वार्ता कर अपडेट ले रहे हैं।