सिंधू ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास




Listen to this article

नई दिल्ली। भारत की स्टार खिलाड़ी और ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर ​इतिहास रच दिया। 24 साल की सिंधू वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। सिंधू ने स्विट्जर्लैंड के बसेल में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-7, 21-7 से हराकर यह गोल्ड मेडल हासिल किया। सिंधु का यह वर्ल्ड चैंपियनशिप का अपना पांचवां मेडल है। सिंधु पिछले दो बार के फाइनल में रजत पदक पाकर ही संतोष कर रही थी। लेकिन इस बार सिंधु ने 2017 की वर्ल्ड चैंपियन नोकोमी ओकुहारा पर मैच की शुरूआत से ही अपना दबाव बनाए रखा। सिंधू के गोल्ड मेडल जीतने से उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई।