पूर्व विधायक सुरेश राठौर से एसआईटी ने की करीब छह घंटे पूछताछ




Listen to this article


हरिद्वार
अंकिता भंडारी केस से जुड़े ऑडियो–वीडियो प्रकरण की जांच के तहत गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष पूर्व विधायक सुरेश राठौर पेश हुए। एसआईटी ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर से करीब 5 से 6 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान एसआईटी अधिकारियों ने प्रकरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन सवाल–जवाब किए।
एसआईटी के समक्ष पेश होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि आज उन्हें जांच के सिलसिले में बुलाया गया था और लगभग 5–6 घंटे तक जांच पड़ताल चली। उन्होंने बताया कि जो भी तथ्य उनके सामने थे, वे सभी उन्होंने एसआईटी के समक्ष स्पष्ट रूप से रख दिए हैं। साथ ही उन्होंने जांच एजेंसी को हर संभव सहयोग देने की बात दोहराई।
पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि उन्होंने एसआईटी को यह साफ कर दिया है कि जब–जब उनकी आवश्यकता होगी, वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस प्रकरण में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और वह कानून के दायरे में आए।
अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर सुरेश राठौर ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में सभी तथ्य और अपनी स्थिति उन्होंने एसआईटी के सामने रख दी है। उन्होंने दो टूक कहा कि इस जांच में वह शत–प्रतिशत सहयोग करेंगे और यदि आवश्यकता पड़ी तो न्यायालय में भी अपना पक्ष रखने के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि अंकिता भंडारी प्रकरण से जुड़े ऑडियो–वीडियो सामने आने के बाद एसआईटी जांच तेज हो गई है। मामले से जुड़े विभिन्न लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने आ सके। 8 जनवरी 2025 को एसआईटी ने उर्मिला सनावर से भी करीब सात आठ घंटे पूछताछ की थी।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि सुरेश राठौर से करीब छह घंटे पूछताछ की गई है। बयानों को दर्ज कर लिया गया है।