गगन नामदेव
हरिद्वार में युद्धस्तर पर टीकाकरण करने की योजना प्रशासनिक स्तर पर बनाई गई है।
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए हरिद्वार जनपद के निम्नलिखित केंद्रो के लिए कोविशील्ड टीके की स्लाॅट बुकिंग आज रात 07:00 बजे से शुरू होगी।
1- डिसपेंसरी भेल सेक्टर.2, ज्वालापुर इंटर कालेज, प्रेमनगर आश्रम, प्राथमिक विद्यालय बहादराबाद, आरएनआई इंटर कालेज भगवानपुर, बीआरसी लक्सर,प्राथमिक विद्यालय ढंढेरा, आनंद स्वरुप इंटर कालेज रूडकी, बीएस एम इंटर कालेज रूडकी, गॉधी महिला इंटर कालेज रूडकी, मूलराज इंटर कालेज रामनगर,आरपी स्कूल नम्बर 01 नन्हेडा।
प्राथमिक विद्यालय नम्बर 02, प्राथमिक विद्यालय नम्बर 02 भंगेडी
जबकि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए जनपद के निम्नलिखित केंद्रो के लिए कोवैक्सीन स्लाॅट बुकिंग कल सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी।
1- आनंदमयी सेवा सदन हरिद्वार, 2- गुरु तेगबहादुर इंटर कालेज बुग्गावाला, 3- मिनी स्टेडियम खानपुर, 4- नगरपालिका लक्सर, 5- आर एम पी इंटर कालेज नारसन 6- नगर निगम रूडकी, 7-गवर्नमेंट इंटर कालेज इमलीखेडा में टीकाकरण किया जायेगा।
हरिद्वार जनपद में टीकाकरण के लिए स्लॉट बुकिंग आज रात से शुरू, ऐसे करें




