स्विफ्ट डिजायर कार से शराब की तस्करी, एक गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
कोतवाली नगर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 पेटी शराब की बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से शराब की तस्करी कर रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार को सर्वानंद घाट पुल के पास से चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार को रोका। तलाशी लेने पर उसके अंदर शराब की 10 पेटी रखी मिली।

पुलिस द्वारा पूछने पर कार सवार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। आरोपी का नाम राजेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी श्रीराम एनक्लेव राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल बताया गया है।