हरिद्वार
कनखल क्षेत्र के बैरागी कैंप स्थित लक्कड़ बस्ती में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लोगों ने एक विशालकाय सांप को झाड़ियों में फन फैलाए देखा। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर प्रसिद्ध स्नेक मैन तालिब अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
तालिब ने बताया कि यह करीब 12 फीट लंबा किंग कोबरा था, जो बेहद आक्रामक अवस्था में था। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने पूरी सावधानी के साथ लगभग 30 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ा। रेस्क्यू के दौरान किंग कोबरा कई बार फन उठाकर फुफकारता रहा, लेकिन तालिब ने अपने अनुभव और धैर्य से उसे बिना किसी नुकसान के काबू में कर लिया।
रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई, जिसके बाद किंग कोबरा को प्राकृतिक आवास वाले जंगल क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा गया। स्थानीय लोगों ने तालिब और उनकी टीम की सराहना करते हुए राहत की सांस ली।
कनखल क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से सांपों के दिखाई देने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी जंगली जीव के दिखने पर खुद उसे पकड़ने का प्रयास न करें, बल्कि तुरंत विभाग या प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम को सूचना दें।





