हरिद्वार पुलिस ने दबोचा ईनामी बदमाश, चोरी करने में माहिर




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाने की पुलिस ने एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी शाहरूख पर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी काफी लंबे वक्त से पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी शाहरूख के खिलाफ गैंगस्टर की धाराओं में कार्रवाई की गई तथा एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने ढाई हजार का इनाम घोषित कर दिया। इसी फरार अपराधी को पकड़ने में सफलता भगवानपुर पुलिस को मिली है।
भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपरियाल ने बताया कि आरोपी शाहरूख पुत्र मृर्तजा निवासी सिकंदरपुर थाना भैंसवाल थाना भगवानपुर क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी के खिलाफ अलग—अलग चोरी के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 16 दिसंबर की शाम को शाहरूख चोरी की घटना को अंजाम दे सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम को मुस्तैद किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी की गई। पुलिस टीम ने गागलहेड़ी रोड़ से शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी काली नदी प्रदीप रावत, कांस्टेबल ललित और गौतम शामिल रहे।