इगास पर्व पर छुट्टी का फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल




Listen to this article

नवीन चौहान
इगास पर्व पर 8 नवंबर को छुट्टी का एक फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जिसमें 8 नवंबर को बाकायदा सरकारी अवकाश बताया गया। लेकिन अपने पाठकों की जानकारी के लिए बता दे कि ये मैसेज गलत है। छह पूजा वाले सरकारी आदेश को एडिट करके इगास पर्व की छुट्टी बताकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है। 8 नवंबर शुक्रवार को सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे और कार्य होगा। ।
इस फर्जी एडिट प्रति में 8 नवंबर का दिन गुरूवार दिखाया जा रहा है। आप इस वायरल आदेश की प्रति पर यकीन ना करें और ना ही फारवर्ड करें। सहायक सूचना निर्देशक मनोज श्रीवास्तव ने इस सूचना की फर्जी होने की पुष्टि की है