युवती की फोटो का सोशल मीडिया पर किया दुरपयोग,जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। युवती की फोटो को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रचारित का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता ने इस संबंध में कनखल पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी दंपति दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी को बरामद कर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
कनखल क्षेत्र निवासी एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि एक युवक ने उसकी फोटो को फेसबुक से उठाकर उसी के व्हाटसएप पर भेजा। फोटो को देखने के बाद वह सन्न रह गई। जब फोटो भेजने वाले नंबर की जांच कराई तो दिल्ली के अशोक नगर निवासी नितिन चतुर्वेदी और उसकी पत्नी सुनैना का नाम प्रकाश में आया। पीडि़ता ने नितिन और सुनैना के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी के पकड़ में आने के बाद सच सामने आ पायेगा।