SOG प्रभारी को मिला कोतवाली का चार्ज, साइबर सैल प्रभारी को बनाया PRO




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी ने एसओजी प्रभारी को कोतवाली का चार्ज दिया है। जबकि साइबर सैल प्रभारी को अपना पीआरओ बनाया है।

एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी ने एसओजी प्रभारी भारत सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सितारगंज बनाया है, जबकि प्रभारी साइबर सैल नीरज कुमार को अपना पीआरओ बनाया है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सितारगंज प्रकाश सिंह दानू को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर बनाया है।

पीआरओ विजेंद्र शाह को प्रभारी एसओजी की जिम्मेदारी सौंपी है। निरीक्षक सलाउद्दीन को एसआईटी पुलिस कार्यालय से प्रभारी साइबर सैल की जिम्मेदारी दी है।