कमरे में फांसी लगाकर सिपाही ने किया सुसाइड




Listen to this article

संजीव शर्मा
पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने अपने कमरे में ही फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से बलिया का रहने वाला था। वह यहां पुलिस लाइन में तैनात था। गंगानगर क्षेत्र की एक कालोनी में वह किराये का कमरा लेकर रह रहा था। विजय गौड नाम का सिपाही शादीशुदा था। बताया जा रहा है कि उसका पत्नी से कलह चल रहा था। इसीलिए वह अलग रह रही थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटा है।