एसपी सिटी को देखकर भाग खडे़ हुये तीन युवक, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। एसपी सिटी ममता वोहरा के इरादे देखकर तीन युवकों ने फर्राटेदार स्पीड से बाइक दौड़ा दी। तीनों युवक पल भर में ही आंखों के सामने से ओझल हो गये। ये घटना भेल फांउड्री गेट चौराहे की है।
26 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये एसपी सिटी ममता वोहरा अपने सरकारी वाहन से जा रही थी। जैसे भी भेल मार्ग से निकलने हुये उनका वाहन फाउंड्री गेट के पास चौराहे पर पहुंचा तो दूसरी दिशा से एक बाइक पर सवार तीन युवकों पर उनकी नजर चली गई। तीनों युवकों की बाइक एसपी सिटी ममता वोहरा के वाहन के काफी नजदीक आ गई। तीनों युवकों को एक बाइक पर बैठा देख एसपी सिटी ने तीनों युवकों को रूकने के लिये कहा और अपने गनर को युवकों को पकड़कर लाने का आदेश दिया।

2

वाहन चालक कांस्टेबल सुनील और गनर ने सरकारी वाहन से उतरकर युवकों तक पहुंचते तीनों युवक फर्राटेदार स्पीड से बाइक लेकर भाग निकले। तीनों युवकों को देखकर एसपी सिटी को गुस्सा भी आया और फिर हंसी भी आई। इस घटना को न्यूज127डॉट कॉम की टीम ने मौके पर देखा। न्यूज127डॉट कॉम की टीम भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को कवरेज करने पुलिस लाइन जा रही थी। जब इस संबंध में एसपी सिटी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह बाइक को सीज करने वाली थी। लेकिन शायद तीनों युवक उनके इरादा समझ गये होंगें।  उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों को वह कभी भी कहीं भी रोककर वाहन सीज कर देती है।