न्यूज 127.
गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड में कार्यरत दो यूपीएस अधिकारियों को प्रमोशन देकर आईपीएस कैडर में पदोन्नति दी हैं। यूपीएस अधिकारी सरिता डोबाल और हरीश वर्मा को आईपीएस कैडर में पदोन्नति दी है।
सरिता डोबाल वर्तमान में एसपी जीआरपी के पद पर तैनात हैं, जबकि हरीश वर्मा सीबी सीआईडी में तैनात हैं। सरिता डोबाल उत्तराखंड के पौड़ी और देहरादून में एसपी देहात भी रह चुकी हैं। सरिता डोबाल के पति प्रमेंद्र सिंह डोबाल वर्तमान में हरिद्वार जनपद के एसएसपी हैं।