न्यूज 127.
कांवड़ मेला इस समय अपने पूरे चरम पर है। कांवड़ उठाकर जहां बड़ी संख्या में कांवड़ियां अपनी मंजिल की ओर प्रस्थान कर रहे हैं वहीं बड़ी संख्या में डाक कांवड़ों का भी शहर मे आगमन हो गया है। बैरागी कैंप की पार्किंग फुल होने के करीब है। शाम तक करीब 20 हजार डाक कांवड के वाहन धर्मनगरी में पहुंच चुके हैं। ऐसे में शहर और मेले की यातायात व्यवस्था बनाने के लिए एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा स्वयं कमान संभाले हुए हैं।
एसपी जितेंद्र मेहरा दिनभर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बनवाने में जुटे हैं तो रात में कांवड़ियों को कोई परेशानी यातायात की वजह से न हो इसके लिए गश्त कर रहे हैं। शनिवार को भी उन्होंने बैरागी कैंप में ड्रोन से पार्किग एरिया पर नजर डाली और देखा कि कितने वाहन और यहां पार्क कराए जा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने पार्किंग में पहुंचे वाहनों को व्यवस्थित तरीके से ही पार्क कराए जाने के निर्देश संबंधित पुलिस कर्मियों को दिये। एसपी जितेंद्र मेहरा ने बताया कि इस बार समय से पहले डाक कांवड आने से कई चुनौती सामने आ रही है, लेकिन हम सभी चुनौतियों का सामना करते हुए समस्या का समाधान कर रहे हैं। हरिद्वार पहुंचने वाले किसी कांवड़ियां को परेशानी न हो इसके पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि डाक कांवड़ को स्थिति के अनुसार ही रवाना किया जाएगा। अभी कांवड़ मार्ग पर पैदल कांवड़ियों की भीड़ चल रही है, इसलिए डाक कांवड वाले वाहनों को शहर में एंट्री नहीं दी जा रही है। शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए इस बार व्यापक प्रबंध किये गए हैं। उन्होंने बताया कि हमारी पूरी टीम लगातार व्यवस्था बनाने में जुटी है।
कांवड़ मेले की यातायात व्यवस्था पर एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा की पैनी नजर




