एसपी उत्तरकाशी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, नशा विरोधी संदेश देने पर पुरस्कृत




Listen to this article

उत्तरकाशी।
उत्तराखण्ड राज्य की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती समारोह के अवसर पर रामलीला मैदान में आयोजित पुलिस जनजागरूकता कार्यक्रम में नशे के दुष्प्रभाव पर प्रस्तुत किए गए उत्कृष्ट नुक्कड़ नाटक के लिए एसपी उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय ने मसीह दिलासा स्कूल के स्टूडेंटस कलाकारों को सम्मानित किया। इस नुक्कड़ नाटक का निर्देशन शिक्षिका दमयंती ने किया था, जिसकी प्रभावी प्रस्तुति ने आमजन को नशा मुक्ति का सशक्त संदेश दिया।

2 दिसंबर 2025 को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में आयोजित सम्मान समारोह में एसपी कमलेश उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल अपनी रुचि एवं क्षमता के अनुरूप लक्ष्य तय कर निरंतर प्रयास करने की है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस बनाए रखने की प्रेरणा दी।

एसपी कमलेश उपाध्याय ने छात्राओं से उनके सामाजिक जीवन से जुड़ी समस्याओं को भी सुना तथा किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने, गलत संगत से बचने और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की हिदायत दी गई। कार्यक्रम के दौरान डायल 112 की भी विस्तृत जानकारी दी गई और किसी भी आपात स्थिति में इस नंबर पर तुरंत कॉल करने के लिए जागरूक किया गया।