न्यूज127।
शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव तिलफरा के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार में युवक बुरी तरह फंसे हुए थे। कटर की मदद से वाहन को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। हादसा कोतवाली बेहट क्षेत्र के शाकंभरी देवी रोड पर हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चार युवकों की मौके पर मौत



