तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, बच्चे की मौत




Listen to this article

— गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा, डंफर चालक को पीटा

हरिद्वार।
लक्सर-पुरकाजी हाईवे पर जेके टायर कंपनी के पास एक तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए जबकि उनके तीन साल के बच्चे की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने डंफर चालक को पकड़ कर पीट दिया। मौके पर जमकर हंगामा हुआ, ग्रामीणों ने इस मार्ग पर भारी वाहनों को रोकने की मांग की।
जानकारी के अनुसार कुलदीप अपनी पत्नी रीना और तीन वर्षीय पुत्र के साथ मोटरसाइकिल पर लक्सर से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे जेके टायर कंपनी से आगे हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, सामने से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर दूर जा गिरे। इस हादसे में घायल बच्चे की मौत हो गई।
हादसे में घायल पति पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने डंपर चालक को घेरकर पकड़ा। इस दौरान शेखपुरी गांव के पास हाईवे जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन भीड़ नहीं मानी। किसी तरह पुलिस ने चालक को भीड़ से छुड़कार अपने कब्जे में लिया और उसे पुलिस वाहन से थाने भेजा गया। मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने डंफर मालिक पर कठोर कार्रवाई व भारी वाहनों पर रोक की मांग। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लक्सर क्षेत्र में खनन सामग्री ढोहने वाले भारी वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। हादसों में लोगों की जान जा रही है। थाना पुलिस का कहना है कि बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी। डंपर चालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।