गगन नामदेव
वर्तमान समय में कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के वर्ष 2020 की अंक सुधार परीक्षाए एवं कोविड-19 के कारण परीक्षा से वंचित रह गए छात्र छात्राओं की परीक्षाएं संस्थान स्तर पर असाइनमेंट के आधार पर संपन्न कराई जाएंगी और छात्रों को प्रोन्नत किया जाएगा छात्र हितों को सर्वोपरि रखते हुए विश्वविद्यालय ने 18 मार्च 2021 को विद्या परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्रवृत्ति छात्र हितों से संबंधित अनेक बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत उक्त सहमति व्यक्त की गई। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में संस्थानों/ महाविद्यालय हेतु कार्यालयदेश जारी कर परीक्षाएं शीर्घ अति शीर्घ असाइनमेंट के आधार पर संपन्न कराए जाने के निर्देशन में किए जा रहे हैं। वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत छात्र हित में अग्रिम कक्षाओं /सम सेमेस्टर कक्षाओं में अध्ययन अध्यापन कार्य प्रारंभ किए जाने का भी निर्णय शैक्षिक परिषद द्वारा किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा छात्र हितों के प्रति प्रतिबंध है। छात्र हितों में विश्वविद्यालय ने बहुत से निर्णय विद्या परिषद की बैठक में लिए है। विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र को व्यवस्थित करने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कुलसचिव डॉ एमएस रावत ने बताया कि कुलपति की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक संपन्न हुई है। उन्होंने बताया कि आगामी परीक्षाओं की रूपरेखा तय की जाएगी फिलहाल अग्रिम कक्षाओं में ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ करने के निर्देश समस्त संबंध महाविद्यालय को दे दिए गए हैं।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने लिया अहम फैसला कोविड-19 में परीक्षा से वंचित छात्र होंगे प्रोन्नत




