एसएसपी अजय सिंह ने सिडकुल कोतवाल और नाइट अफसर को किया लाइन हाजिर




Listen to this article


नवीन चौहान
एसएसपी अजय सिंह ने सिडकुल क्षेत्र में ही डकैती की वारदात के प्रकरण में सिडकुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल और नाइट अफसर बारू सिंह चौहान को लाइन हाजिर किया है। प्रथमदृष्टया घटना की सूचना में लापरवाही के चलते दोनों अधिकारियों पर गाज किया है।
बताते चले कि हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक एलुमिनियम फैक्ट्री (जो पहले लेलोड नाम से थी) में कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती डालकर एलुमिनियम का माल लूट लिया है। जिसके बाद हडकंप मच गया। कंपनी में चार चौकीदार की तैनाती थी। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने बदमाशों की धर पकड़ के जिलए तत्परता दिखाने के लिए निर्देशित किया है। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। संभवतया पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लेगी।