नवीन चौहान.
एनएच 58 पर दिल्ली से रूडकी आते समय नारसन के पास किक्रेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में ऋषभ बुरी तरह घायल हो गए, उनकी कार भी आग में जलकर राख हो गई। घायल ऋषभ को पहले रूड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया। इस पूरे मामले में हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का बयान—
हरियाणा रोडवेज के बस चालक और परिचालक ने सबसे पहले कार में फंसे घायल ऋषभ पंत की मदद। इन दोनों ने ही पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद नारसन बॉडर्र पर तैनात पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर घायल को अस्पताल भिजवाया गया।

- भाजपा में जातीय संतुलन साधने की कवायद, आशुतोष शर्मा ने दिखाया संगठनात्मक कौशल
- भाजपा ने घोषित किये हरिद्वार में सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष
- उत्तराखंड में 15 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल
- साजिश: रेलवे ट्रैक पर रखा मिला लोहे का पाइप, मालगाड़ी पलटाने का अंदेशा
- गोवा के बाद अब भुवनेश्वर में नाइट क्लब में लगी आग



