नवीन चौहान.
एनएच 58 पर दिल्ली से रूडकी आते समय नारसन के पास किक्रेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में ऋषभ बुरी तरह घायल हो गए, उनकी कार भी आग में जलकर राख हो गई। घायल ऋषभ को पहले रूड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया। इस पूरे मामले में हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का बयान—
हरियाणा रोडवेज के बस चालक और परिचालक ने सबसे पहले कार में फंसे घायल ऋषभ पंत की मदद। इन दोनों ने ही पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद नारसन बॉडर्र पर तैनात पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर घायल को अस्पताल भिजवाया गया।

- पतंजलि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति, प्रस्तावित दौरे को देख प्रशासन ने तैयारियों को परखा
- मंजूनाथ टीसी को मिली नैनीताल की जिम्मेदारी, हरिद्वार के एसपी सिटी भी बदले
- लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर वर्षभर चलेंगे राष्ट्रीय एकता व आत्मनिर्भरता के कार्यक्रम — सांसद त्रिवेंद्र रावत
- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर वर्ष भर चलेंगे कार्यक्रम: सांसद
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त कार्यवाही, जनपद में तैनात सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस





