क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट में एसएसपी अजय सिंह का बयान




Listen to this article

नवीन चौहान.
एनएच 58 पर दिल्ली से रूडकी आते समय नारसन के पास किक्रेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में ऋषभ बुरी तरह घायल हो गए, उनकी कार भी आग में जलकर राख हो गई। घायल ऋषभ को पहले रूड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया। इस पूरे मामले में हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का बयान—

हरियाणा रोडवेज के बस चालक और परिचालक ने सबसे पहले कार में फंसे घायल ऋषभ पंत की मदद। इन दोनों ने ही पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद नारसन बॉडर्र पर तैनात पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर घायल को अस्पताल भिजवाया गया।