बारिश के बीच व्यवस्था दुरूस्त करने सड़कों पर उतरे SSP




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार में हो रही मूसलाधार बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा एसपी क्राइम रेखा यादव एवं एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, बैरागी कैंप, आनंदवन/अलकनंदा कट, सीसीआर आसपास क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर संबंधित क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था एवं जलभराव से ट्रैफिक संचालन की गति में कमी को देखते हुए पानी की निकासी हेतु संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने समेत हरिद्वार आए यात्रियों की सहायता हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।