नवीन चौहान.
अपने उत्कर्ष की चरम सीमा की ओर बढ़ रहे कांवड़ मेले में आज एसएसपी अजय सिंह एवं अन्य पुलिस ऑफिसर्स द्वारा भारी बारिश के बीच जटवाड़ा पुल से ख्याति ढ़ाबा तक राष्ट्रीय राजमार्ग का पैदल दौरा कर कांवड़ यात्रा का स्थलीय परीक्षण किया।
इस दौरान एसएसपी अजय सिंह एवं उनके साथ चल रहे हैं पुलिस फोर्स द्वारा हाईवे पर खड़े वाहनों को हटाते हुए कावड़ियों को विश्राम के लिए सर्विस लेन का प्रयोग करने के संबंध में जागरूक किया ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
एसएसपी अजय सिंह द्वारा इन स्थानों पर नियुक्त फोर्स को भी लगातार ट्रैफिक आगे बढ़ाने एवं हाईवे पर किसी भी स्थान पर वाहनों को खड़ा ना होने देने के स्पष्ट एवं ठोस निर्देश दिए गए। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कहा गया है कि वह सड़क के किनारे के किसी भी प्रकार के वाहन को खड़ा न होने दे।
- गंगधारा-2 में प्री-वैडिंग काउंसिलिंग पर होगा जोर, 15 नवंबर को देहरादून में एकदिवसीय कार्यक्रम
- युवा सम्मेलन में पहुंचे हरियाणवी गायक अमित सैनी, उमड़ा जन सैलाब
- आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल की पहल से पुलिस बल में सकारात्मक बदलाव
- उत्तराखण्ड में लागू “ग्रीन सेस” बाहरी राज्यों के वाहनों से वसूला जायेगा टैक्स
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों से — मां मनसा देवी पैदल मार्ग के पुनर्निर्माण को केंद्र की मंजूरी





