एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्वयं फील्ड में उतरकर संभाली सुरक्षा की कमान, नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर




Listen to this article

नैनीताल।
रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में सर्वोच्च न्यायालय के अहम निर्णय से पूर्व पूरे जनपद में सुरक्षा और सतर्कता के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूर्ण अलर्ट मोड पर है, और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार जमीनी स्तर पर निगरानी की जा रही है।

एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्वयं हल्द्वानी, लालकुआं और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था में व्यवधान न आने पाए। एसएसपी ने कहा कि न्यायालय के निर्णय का सम्मान करना सभी की जिम्मेदारी है और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था की कमान में एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी/क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी और प्रभारी थाना मुखानी सुशील जोशी सहित कई अधिकारी लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा तैनाती, चेकिंग प्वाइंट्स और फ्लैग मार्च की व्यवस्था का जायजा लिया।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर जनपद में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए है। पुलिस फोर्स जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ या गलत सूचना फैलाने वालों पर पैनी नजर बनाई हुई है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोर्ट के निर्णय का शांति एवं संयम के साथ इंतजार करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। नैनीताल जनपद में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।