एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी बोले—“कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, उपद्रवियों पर जीरो टॉलरेंस”




Listen to this article

नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड में—रेलवे भूमि अतिक्रमण केस के फैसले से पहले सख्ती तेज
नैनीताल
रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में 2 दिसंबर को आने वाले फैसले से पहले नैनीताल जिला पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने साफ कहा है कि “कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ करने वालों को किसी भी हाल में ढिलाई नहीं दी जाएगी। उपद्रव करने, दंगा भड़काने या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही तय है।”

इसी निर्देश के तहत पुलिस ने सोमवार 1 दिसंबर को बड़े स्तर पर अभियान चलाया। एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा और एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल के नेतृत्व में शहर के संवेदनशील इलाकों में ताबड़तोड़ चैकिंग की गई। पुलिस ने 121 उपद्रवी व्यक्तियों के खिलाफ 126/135 बीएनएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की, जबकि 21 उपद्रवियों को धारा 170 BNSS के तहत हिरासत में लिया गया। इनमें से अधिकांश वे लोग हैं जो पहले बनभूलपुरा हिंसा में थाने में आगजनी और तोड़-फोड़ की घटनाओं में शामिल रहे थे। पुलिस को इनकी गतिविधियों से एक बार फिर भीड़ जुटाकर माहौल बिगाड़ने की आशंका थी।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि जिले की कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूर्व में हिंसा में शामिल और आदतन उपद्रवियों की लगातार पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी
नैनीताल पुलिस सिर्फ फील्ड में ही नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट, अफवाह, भ्रामक सूचना या ऐसी कोई सामग्री साझा करता है जो कानून-व्यवस्था को प्रभावित करे, तो उसके खिलाफ तुरंत कठोर कार्रवाई होगी।

रेलवे भूमि अतिक्रमण केस के फैसले से पहले पुलिस की यह सख्त तैयारी इस बात का स्पष्ट संदेश है कि शांति व्यवस्था तोड़ने की हर कोशिश पर अब सीधा शिकंजा कसेगा।