SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी ने दिखायी दरियादिली, धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को पिलाया जूस




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने अलविदा जुमे की नमाज के दौरान ड्यूटीरत पुलिस बल को अपने हाथों से जूस और पानी पिलाया। अपने बीच एसएसपी को पाकर पुलिस कर्मियों को उत्साह का संचार हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टी सी द्वारा जनपद में अलविदा जुमे की नमाज के मौके पर इंदिरा चौक, डीडी चौक, आदर्श कॉलोनी एवं अन्य मस्जिदों पर कड़ी धूप में ड्यूटीरत पुलिस कर्मचारियों को जूस व पानी वितरित किया गया।

# UKPoliceHaiSaath

#udhamsinghnagarpolice