एसएसपी डॉ मंजूनाथ ने कसा शिकंजा, 18 वाहन सीज, 9 अभियुक्त गिरफ्तार




Listen to this article

विजय सक्सेना.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में जनपद में इवनिंग स्टॉर्म अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सघन चेकिंग के दौरान 18 वाहन सीज किये गए जबकि 9 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में सघन वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत रुद्रपुर व काशीपुर सेक्टर में पुलिस द्वारा एमवी एक्ट के 266 चालान किये गए। 18 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस एक्ट में 80 जबकि कोर्ट के 23 चालान किये गए।

जनपद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों में रखे गए बेसबॉल बैट, लाठी डंडों को भी जब्त करने की कार्यवाही अमल में लाई गई व वाहनों में लगी गई काली फिल्मों को भी उतारा गया।भविष्य में भी जनपद में सघन चेकिंग अभियान की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।