नवीन चौहान
भारत सरकार के आयुष मंन्त्रालय व पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ महोदय द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने हेतु मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता बढाये जाने हेतु जारी किये गये दिशा निर्देशों के क्रम में जवानों को आरोग्यम किट वितरित की गई।
जनपद के कोरोना वायरस संक्रमित स्थानों पर डयूटी में नियुक्त पुलिस जवानों की प्रतिरोधक क्षमता बढाये जाने के लिए एसएसपी हरिद्वार एंव कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से रानीपुर मोड़ हरिद्वार पर पुलिस कर्मचारियों को प्रतिरोधक क्षमता बढाये जाने हेतु आरोग्यम किट पुलिस जवानों को वितरित की गयी।
जिसे जनपद हरिद्वार की Rockmen, Hindustan Unilever, International Herbal Company, Akums, Moltas कम्पनी भगवानपुर के द्वारा आरोग्यम किट सहयोग के रुप मे प्रदान किया गया था। जिसमे गरम पानी हेतु बोतलें, हल्दी एंव तुलसी से बने सामाग्री, च्यवनप्राश उपलब्ध कराये। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर/अपराध/कोविड़ सेल, उक्त कम्पनियों के प्रतिनिधि/क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन्स/ सिटी/सदर/यातायात/प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन एंव अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रहे पुलिस के जवानों को एसएसपी ने दी आरोग्यम किट



