नवीन चौहान, हरिद्वार।
बिना हेलमेट लगाये बाइक चला रहे पुलिस कांस्टेबल अतुल कुमार यादव को एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने सस्पेंड कर दिया है। इसी के साथ पुलिसकर्मियों को दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट लगाने की हिदायत दी गई है। जो पुलिसकर्मी हेलमेट पहने बिना दो पहिया वाहन चलाते हुये पाया जायेगा उसके निलंबन के साथ ही विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
हरिद्वार जनपद की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे है। सप्ताह में एक दिन जनपद के एक थाने में खुद पहुंचकर जनता के साथ मीटिंग कर रहे है। जनता को यातायात नियमों का पालन करने के लिये सजग कर रहे है। जनता को हेलमेट लगाने के लिये अलर्ट कर रहे है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के साथ एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी यातायात नियमों का पालन कराने के लिये पूरे मनोभाव से कार्य कर रहे है। पुलिस अफसरों के अथक प्रयासों का कुछ हद तक असर दिखाई देने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों के श्यामपुर में दुर्घटनाओं में कमीं आई है। लेकिन पुलिस महकमे के नगर कोतवाली में तैनात एक कांस्टेबल ने यातायात कानून की धज्जियां उडाकर रख दी। कांस्टेबल बाइक में पीछे हेलमेट लगाकर सिर पर पुलिस कैप पहने बाइक चला रहा था। किसी व्यक्ति ने कांस्टेबल को बिना हेलमेट लगाये बाइक चलाने की फोटो खींचकर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को मोबाइल पर भेज दी। इस फोटो को देखने के कुछ सेंकेड बाद ही एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने कांस्टेबल अतुल कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही जनपद पुलिस को एक संदेश दिया कि बिना हेलमेट लगाये बाइक चलाई तो कानूनी उलझन का सामना करना पड़ेगा।
हेलमेट नहीं पहनने पर कांस्टेबल सस्पेंड, जानिए पूरी खबर


