एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस महकमे में किए तबादले. दरोगा के क्षेत्र में बदलें एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया है. दरोगा संदीप चौहान को थाना कनखल से थाना सिडकुल में भेजा है. दरोगा मनोज शर्मा को एसआईएस शाखा से थाना बहादराबाद भेजा है. दरोगा प्रवीण बिष्ट को पुलिस लाइन से चौकी बाजार थाना बहादराबाद भेजा है. दरोगा राजेश कुमार को एसआईएस शाखा से थाना सिडकुल भेजा है. दरोगा यादविंद्र बाजबा को पुलिस लाइन से एसआईएस शाखा भेजा है. दरोगा देवेंद्र पंत को थाना झबरेड़ा से थाना कनखल भेजा है. और दरोगा नरेंद्र सिंह रावत को कोतवाली ज्वालापुर से थाना झबरेड़ा भेजा है.