SSP ने किया जानी थाने का निरीक्षण




Listen to this article

न्यूज 127.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा द्वारा थाना जानी के हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हैल्प डैस्क, साईबर हैल्प डैस्क, बैरिक, मैस का औचक निरीक्षण कर कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन किया गया। लंबित मालों के शीघ्र निस्तारण, अभिलेखों को अध्याविधिक करने एवं थाना परिसर की स्वच्छता आदि हेतु थाना प्रभारी जानी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।