शादाब अली कुरैशी
हरिद्वार जिले के नए कप्तान जन्मेजय खंडूरी ने रुड़की कोतवाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने लंबित मुकदमों की शीघ्र निष्पक्ष विवेचना कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा रूड़की में अपराध को रोकने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने हरिद्वार जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी के चलते आज उन्होंने हरिद्वार के रूड़की क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराध पर अंकुश लगाए और देहात क्षेत्र में जो पिकेट लगाए गए हैं, उन पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। देहात क्षेत्र में बढ़ती अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहे। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि रात्रि गस्त भी बढ़ाया जाए ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर बनाई जाए। जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने की दिशा में कार्य किया जाए। एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक प्लान आने वाले समय में और दुरुस्त किया जाएगा। जिले में किसी भी कीमत पर अपराधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में मंगलोर सीओ मनोज कत्याल, निरीक्षक रूड़की कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, निरीक्षक गंग नहर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट, थानाध्यक्ष भगवानपुर गोविंद कुमार सहित कई चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी बोले जिले में अपराधी बर्दाश्त नहीं

