ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले को एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने सिखाया सबक,वाहन सीज




Listen to this article

नवीन चौहान
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले एक वाहन चालक को सबक सिखाते हुए वाहन को सीज करने के आदेश दिए। एसएसपी के आदेश पर यातायात पुलिस के निरीक्षक हितेश कुमार ने वाहन को सीज कर ट्रैफिक पुलिस लाइन भेज दिया। घटना गुरूवार की है। वाहन किसी होटल मालिक का बताया जा रहा है। लेकिन एसएसपी ने यातायात कानून तोड़ने वालों को एक संदेश दिया है।
गुरूवार को एसएसपी जन्मेजय खंडूरी करीब 12 बजे के पंतद्वीप की तरफ से आ रहे थे। वाहनों की भारी भीड़ हरिद्वार देहरादून हाईवे पर आवाजाही कर रही थी। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की कार रोड़ीबेलवाला चौकी के समीप पहुंची। इसी दौरान विपरीत दिशा की ओर से एक वाहन ने गलत तरीके से वाहन को घुमा दिया। जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। एसएसपी ने खुद अपपी आंखों से यातायात कानून का उल्लघंन होता देखा तो उनका पारा गरम हो गया। उन्होंने तत्काल यातायात पुलिस को वायरलैस पर सूचना दी। एसएसपी की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन—फानन में यातायात पुलिस रोड़ीबेलवाला चौकी की तरह पहुंच गई। यातायात नियमों का उल्लघंन करते हुए आगे बढ़ रहे वाहन को यातायात पुलिस ने कब्जे में ले लिया। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने तत्काल यातायात पुलिस को उक्त वाहन को सीज करने के आदेश दिए। यातायात निरीक्षक हितेश कुमार ने वाहन की सीज की कार्रवाई की। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि यातायात कानून तोड़ने के आरोप में वाहन को सीज करने के निर्देश दिए गए है। हरिद्वार में यातायात नियमों के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।