haridwar ssp जन्मेजय खंडूरी खुद कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में जुटे




Listen to this article

नवीन चौहान
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी खुद सड़कों पर उतरकर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में जुट गए है। वह कांवड़ियों की सुरक्षा का जायजा ले रहे है। तथा कांवड़ियों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर भेजने के निर्देश जारी कर रहे है। एसएसपी को देख पुलिसकर्मियों का मनोबल भी बढ़ा हुआ है। अभी तक मेले में पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही है।
कांवड़ मेला अपने चरम की ओर अग्रसरित हो रहा है। पंचक खत्म होने के साथ ही कांवड़ियों का जनसैलाब हरिद्वार की ओर उमड़ आया है। सड़कों पर शिवभक्तों की भारी भीड़ और बम—बम भोले के स्वर गुंजायमान हो रहे है। पल—पल बढ़ती भीड़ पुलिस की व्यवस्था को चुनौती देती दिखाई पड़ रही है। इसी भीड़ में पुलिस व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हरिद्वार एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने खुद सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया है। एसएसपी लगातार एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात नवनीत भुल्लर व तमाम पुलिस अधिकारियों से कांवड़ियों की भीड़ का फीड बैक हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे है। गुरूवार को एक बार फिर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनको शांतिपूर्ण तरीके से मेला संपन्न कराने के निर्देश दिए।

यहां पुलिस कप्तान खुद रहे मौजूद
पुलिस के बीच उनके कप्तान खुद डयूटी करते दिखाई दे तो पुलिसकर्मियों की थकान खुद व खुद दूर हो जाती है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों का उत्साह चरम पर होता है। पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए भगत सिंह चौक, ऋषिकुल तिराहा, शिवमूर्ति चौक, शंकराचार्य चौक, रोडी बेलवाला, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग , दूधाधारी चौक, सीसीआर, केशव आश्रम, चंडीचौक, आयरिश पुल आदि स्थलों का निरीक्षण करते हुए पुलिस टीम के साथ कावड़ शिव भक्तों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। इसी के साथ ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों /कर्मचारियों को डाक कावड़ में आने वाले दुपहिया चौपहिया वाहनों को निश्चित स्थानों पर ही पार्क कराने हेतु जिससे कि यातायात व्यवस्थित रूप से चलता रहे व अन्य आवश्यक आदेश निर्देश निर्गत किए गए