एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जवानों का बढ़ाया हौसला, खुद ट्रैफिक चलवाया




Listen to this article
नवीन चौहान
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने प्रेम नगर चौक, भगत सिंह चौक सहित कई चौराहों पर अचानक पहुंचकर पुलिस डयूटी चैक की। एसएसपी ने डयूटी प्वाइंट पर खड़े पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में मदद की। उन्होंने पुलिसकर्मियों को धैर्य बनाकर रखने के निर्देश दिए।
शुक्रवार की सुबह करीब पौने आठ बजे एसएसपी जन्मेजय खंडूरी औचक निरीक्षण करने के लिए
शंकराचार्य चौक, आयरिश फुल, चंडी चौक, अलकनंदा होटल तिराहा, प्रेम नगर पुल आदि क्षेत्रों में पहुंच गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक की गई एवं मौके पर खड़े होकर यातायात व्यवस्था को चलाने में सहयोग किया। एसएसपी ने पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया  कि वह किसी भी दशा में रोड़ किनारे वाहन खड़ा ना होने दें। जिससे  यातायात बाधित ना हों ड्यूटी पर नियुक्ति पुलिसकर्मी अपना ड्यूटी स्थान अपने रिलीवर के आने के पश्चात ही छोड़े आदि दिशा निर्देश जारी किए गए। एसएसपी को अपने बीच डयूटी करता देख पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ गया।