दरोगा ने मांगे एक हजार तो एसएसपी ने किया सस्पेंड, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। पासपोर्ट बनाने के लिये पुलिस सत्यापन करने की एवज में एक हजार रूपये की मांग करने वाले एक एलआईयू के दारोगा को एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने सस्पेंड कर दिया है। पीड़ित की शिकायत पर एसपी सिटी ममता वोहरा ने दरोगा की जांच की थी। एसपी सिटी की जांच में पीड़ित की शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
एलआईयू के एचसीपी बदरी प्रसाद सेमवाल ने एक व्यक्ति के पासपोर्ट के जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन करने की एवज में एक हजार रूपये की मांग की थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी सिटी ममता वोहरा से कर दी। एसपी सिटी ने शिकायत की जांच करने के बाद रिपोर्ट एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को भेज दी। जांच रिपोर्ट में पीड़ित के आरोप सही पाये गये। जिसके बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया।