एसएसपी कर रहे वो काम, जिससे होगा हरिद्वार का नाम, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके हरिद्वार के स्थानीय नागरिकों और देश विदेश से धर्मनगरी पहुंचने वाले करोड़ों लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुये ऐतिहासिक काम को परवान चढ़ाने जा रहे है। एसएसपी ने आटो, टैंपों और बैटरी रिक्शा संचालकों की मनमानी को रोकने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसके अलावा इस सवारी वाहनों को एक निर्धारित स्थल से चलाने और आटो, बैटरी रिक्शा और टैंपो वाहनों में मीटर लगाने की कवायद भी शुरू कर दी है। एसएसपी की इस मुहिम से हरिद्वार की जनता को तो सुविधा होगी और बाहरी राज्यों से हरिद्वार पहुंचने वाले तीर्थयात्री आटो चालकों के मनमर्जी के किराये से भी निजात मिल जायेगी।
बुधवार की देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने एआरटीओ, यातायात पुलिस के अधिकारियों और टैंपों यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में आटो रिक्शाओं से लगने वाले जाम से निजात दिलाने और उनका रूट निर्धारित करने पर मंथन किया गया। जिसके बाद हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिये कई विचारों पर सहमति बनी। यूनियन के पदाधिकारियोें ने पुलिस प्रशासन के कार्यो में सहयोग करने का भरोसा दिया।

आॅटो चालकों के कारण बिगड़ी छवि को सुधारने का प्रयास
बता दें कि हरिद्वार के आॅटो रिक्शा संचालकों की मनमानी के चलते हरिद्वार की छवि धूमिल हो चुकी है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड पर आॅटो चालक मनमाफिक किराया वसूलते हैं। जिसके कारण कई बार यात्री और चालकों के बीच झगड़े होते है। इन झगड़ों से हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होते हैं और प्रशासन की कार्यशैली पर संदेह उत्पन्न होता है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार की एक नकारात्मक छवि मस्तिष्क में लेकर जाते है। हरिद्वार की इसी छवि को सुधारने की पहल एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने की है।

आटो, बैटरी रिक्शा और टैंपों की नई व्यवस्था
1. किराये में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए किराया सूची चस्पा की जायेगी।
2. नवीन किराया सूची निर्धारित होने की दशा में वाहनों में मीटर लगेगा।
3. सभी विक्रम वाहनों के लिए रूट निर्धारित होगा जो क्रम से चलेगा।
4. सप्ताह के अन्तिम दिन शनिवार और रविवार को आॅटो टैम्पो व बैटरी रिक्शा हाईवे पर प्रतिबन्धित रहेंगे और यात्रियों के लिए मैक्स वाहनों से शटल सर्विस दी जायेगी।
5. विक्रम आॅटो, ई-रिक्शा के लिए चीला मार्ग प्रारम्भ।
6. पोस्ट आॅफिस से भीमगोड़ा तक पूर्णतः जीरो जोन।

वाहनों के रूट प्लान
1. ऋषिकेश आनन्द वन समाधि ।
2. पावन धाम, एआरटीओ चैक, शंकराचार्य चैक, तुलसी चैक, देवपुरा, रेलवे स्टेशन।
3. चण्डी चैक, चण्डी मन्दिर श्यामपुर।
4. रेलवे स्टेशन रानीपुर, सेक्टर-2, मध्यमार्ग शिवालिक नगर, सिडकुल।
5. रेलवे स्टेशन, रानीपुर, शंकर आश्रम, जटवाड़ापुल।
6. रेलवे स्टेशन, तुलसी चैक, शंकराचार्य चैक, थाना कनखल और देशरक्षक जगजीतपुर।
7. जटवाड़ा रेलचैकी, ज्वालापुर स्टेशन, भगतसिंह चैक, बिल्केश्वर रोड, बाल्मीकि चैक।
8. शंकर आश्रम, देशरक्षक, जगजीतपुर लक्सर।
9. जटवाड़ा पुल, बहादराबाद कलियर।
10. बहादराबाद से कलियर सिडकुल।