नवीन चौहान, हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर जनता को जाम से निजात दिलाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमीं लाने के लिये ग्रामीण थानों में बैठक करके जनता को जागरूक करने की कवायद शुरू की है। इसके लिये देहात क्षेत्रों के थानों में प्रत्येक सप्ताह जनता के साथ एक बैठक करने की योजना बनाई है। बैठक में ग्रामीणों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये यातायात नियमों का पालन करने के लिये जागरूक किया जायेगा। इसके अलावा एसएसपी ने लक्सर मार्ग पर हाइवे का निरीक्षण किया और वाहनों की स्पीड का जायजा लिया।
गुरूवार को एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पथरी थाने पहुंचकर ग्रामीणों के साथ यातायात नियमों के संबंध में बैठक की। गामीणों को वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतने के लिये जागरूक किया। धीमी स्पीड में वाहन चलाने और यातायात के नियमों का पालन करने के लिये ग्रामीणों को सजग किया। उन्होंने पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद रखने की बात कहीं। ग्रामीणों ने बैठक में कुछ समस्याओं की ओर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके का ध्यान आकर्षित कराया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनता की सुरक्षा और व्यवस्था को बेहतर बनाने का भरोसा दिया है। बैठक के बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पदार्थो तक सड़कों का निरीक्षण किया। क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण बनाने का संदेश दिया। इस दौरान एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, एसपी अपराध, सीईओ यातायात, एसडीएम लक्सर, निरीक्षक यातायात, एसओ पथरी तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सड़क दुर्घटना और जाम को लेकर एसएसपी का प्लान , जानिए पूरी खबर

