मासूम को पुर्नजन्म देने वाले ग्रामीण को कप्तान का ईनाम, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। छह साल की मासूम बच्ची के संदिग्ध हालत में होने की जानकारी देने वाले ग्रामीण मोसीन को एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने ईनाम देने की घोषणा की है। ग्रामीण की सूचना के सहारे ही कांस्टेबल प्रवीण कुमार आरोपी बदमाश तक पहुंचने में सफल रहा।
मासूम बच्ची के अपहरण होने के बाद आरोपी की तलाश में निकली रूड़की पुलिस के लिये ग्रामीण मोसीन एक मसीहा के रूप में सामने आया। मोसीन आम के बाग की रखवाली करता है। मोसीन को बाग में एक युवक के साथ एक बच्ची दिखाई दी। अनपढ़ मोसीन को शक हुआ। इसी दौरान वहां चेकिंग कर रहे कांस्टेबल प्रवीण कुमार को मोसीन मिला।

मोसीन ने प्रवीण कुमार को आरोपी के बारे में बताया। प्रवीण ने बहादुरी का परिचय देते हुये आरोपी को पकड़कर गमछे से उसके हाथ बांध दिये। जिसके बाद पुलिस फोर्स भी मौके पर आ गई। आरोपी नौशाद से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसका प्लान जाना। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस पूरे घटनाक्रम में चंद सेकेंड का अंतर रहा। मोसीन और कांस्टेबल प्रवीण के मिलने में देरी होती तो एक बड़ी वारदात हो जाती। रूड़की के इस जाग्ररूक ग्रामीण मोसीन को एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने सम्मानित करने की घोषणा की है। जल्द ही अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी कृष्ण कुमार वीके मोसीन पुत्र यासीन निवासी जोरासी कोतवाली रूड़की को पुरस्कृत करेंगे।